काशीपुर में स्कूटी बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर 65 हजार रुपयों की रकम हड़पने के एक मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर दंपत्ति के विरु( अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस को दी तहरीर में रेलवे कॉलोनी काशीपुर निवासी सतीश कुमार पांडे पुत्र रमाशंकर पांडे ने बताया कि मोहल्ला नत्था सिंह जसपुर निवासी रजत सिंह तथा उसकी पत्नी मीनाक्षी देवी उसके मित्रवत संबंधों में है। वर्ष 2021 के नवंबर माह में दंपत्ति ने अपनी स्कूटी बेचने की इच्छा जताई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसके पास वह नहीं था इसलिए उसने उक्त स्कूटी का सौदा दंपत्ति से 65 हजार रुपयों में तय कर लिया। 29 नवंबर को इकरारनामा करने पर 55 हजार रुपयों की नकदी विक्रेता को दे दी जबकि शेष धनराशि 10 हजार की अदायगी के लिए कुछ समय मांगा। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि इसी वर्ष 1 दिसंबर को उसने फोन पर के माध्यम से बकाए की रकम भी भुगतान कर दी लेकिन इसके बाद भी गाड़ी को ट्रांसफर करने में दंपत्ति लगातार आनाकानी करते रहे। इस बीच मीनाक्षी नामक महिला ने एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी वाली कहावत चरितार्थ करते हुए स्कूटी वापस मांगना शुरू कर दिया। वह सौदे वाली बात से मुकर गई। विवाद स्थानीय पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस ने स्कूटी कोतवाली में खड़ी करा दी। शिकायतकर्ता को जब धन और धर्म दोनों जाता दिखाई दिया तो उसने मामले की शिकायत जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की। एसएसपी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को आरोपी दंपत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इसी पर हरकत में आई पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी दंपत्ति के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के अंदर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।