जसपुर। जसपुर शहरी क्षेत्र में गरीबों के हिस्से का राशन दुकान के बजाय घर पर उतरवाना सस्ता गल्ला विक्रेता को महंगा पड़ गया। डीएम के आदेश पर सस्ते गल्ले की दुकान निलंबित कर दी गई है। जसपुर में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने अवगत कराया था कि शहरी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान दुष्यंत कुमार की दुकान पर नवंबर का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का राशन नहीं मिला था। पूछताछ में पता चला कि विक्रेता ने नवंबर का राशन अपने घर पर उतरवा लिया था। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने विक्रेता के घर जाकर निरीक्षण किया तो मौके पर राशन बरामद हुआ। इस पर खाद्यान्न वाले कमरे को सील कर दिया गया था। अब डीएम युगल किशोर पंत के आदेश पर अब क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने विक्रेता की दुकान को निरस्त करते हुए संबद्ध राशन कार्ड धारकों सस्ता गल्ला विक्रेता नितिन कुमार की दुकान से संबद्ध करने की संस्तुति की है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक