जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा में राजमिस्त्री का काम करने वाले युवक की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। युवक की हत्या से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को सूचना मिली कि खटीमा में स्थित वन विभाग की साइफन चौकी के पास एक शव पड़ा हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस को शव शिनाख्त मोहम्मद आरिफ (30) पुत्र अब्दुल करीम निवासी जमौर के रूप में हुई। युवक राजमिस्त्री का कार्य करता था। बताया जा रहा है कि युवक रविवार शाम को 8.30 बजे घर से जमौर के ही एक युवक के साथ निकला था। इसके बाद उसके घर न आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की। सोमवार सुबह युवक का शव बरामद हुआ। युवक की मौत गला रेतने से हुई है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। फिलहाल अभी मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।