जनपद ऊधम सिंह नगर के पंतनगर बेनी मोहल्ला निवासी में तीन वर्षीय बच्ची की नहर में डूबने से मौत हो गई। पंतनगर बेनी मुहल्ला निवासी सलीम की तीन वर्षीय मासूम बेटी गुरुवार को घर के आंगन में खेल रही थी। खेल-खेल में वह पास के बेनी नहर के बेहद करीब पहुंच गई। जहां पैर फिसलने मासूम जायना नाले में गिर गई और बरसात के चलते नाले में पानी अधिक होने के कारण वह डूब गई। थोड़ी देर बाद आंगन में जायजा को खेलता न देखकर परिजनों खोजबीन की तो वह नहर में मृत पड़ी मिली। मासूम जायना की मौत से समूचा बेनी मोहल्ला गहरे सदमे में हैं।
तपस कुमार विश्वास
संपादक