जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में फिर एक बार साइबर ठगी की एक और घटना में शातिर दिमाग बदमाशों ने घर बैठे पैसा कमाने के नाम पर ऑनलाइन लगभग 86 हजार रुपये हड़प लिए। धोखाधड़ी के उक्त मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की कार्यवाही शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर काशीपुर वार्ड नंबर 23 अल्ली खां निवासी फिरदौस पत्नी मोहम्मद सफी ने बताया कि बीते 25 अक्टूबर को उसने यूटयूब पर एक विज्ञापन देखा जिसमें घर बैठे पेन पैकिंग कर अच्छा पैसा कमाया जा सकता था। विज्ञापन में दिए नंबर पर जब संपर्क किया तो दूसरी ओर से रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर पैसों की डिमांड की गई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने फोन करने वाले की बात पर भरोसा कर पैसे दे दिए। फिर माल पहुंचाने के नाम पर मैप शुल्क मांगा गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि ठगों ने मोबाइल फोन पर उसे लगातार झांसे में रखा। उसे काशीपुर के रमपुरा में माल देने के लिए बुलाया गया। जीएसटी व अन्य चार्ज के नाम पर लगभग 86 हजार रुपए की रकम रोजगार देने के नाम पर ऑनलाइन हड़प कर ली गई। पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।