ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में बी फार्मा के छात्र की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक देहरादून के एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ता था। छात्र ने कल ही अपना जन्म दिन भी मनाया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला कविनगर निवासी निवासी कुशाग्र चौहान ;19द्ध पुत्र जितेन्द्र चौहान देहरादून स्थित डीआरडी कॉलेज से बीफार्मा की पढ़ाई कर रहा था । जितेंद्र चौहान मूल रूप से ठाकुरद्वारा तहसील के गांव माधो वाला के निवासी हैं। कुशाग्र का मंगलवार को जन्मदिन था । जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाने को सोमवार को देहरादून से घर आया था । मंगलवार को बेटे का जन्मदिन मनाने को परिवार में खुशी का माहौल था। केक भी लाकर घर रख लिया गया था ।परिजनों द्वारा बताया गया कि शाम को केक काटने कि तैयारियां चल रही थी, कि शाम करीब शाम 6ः30 बजे कुशाग्र स्कूटी लेकर कहीं चला गया। परिजनों ने सोचा कि वह कहीं अपने किसी दोस्त के पास गया होगा। देर रात तक कुशाग्र जब घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता सताने लगी, ओर तलाश शुरू कर दी ।
तपस कुमार विश्वास
संपादक