जनपद ऊधम सिंह नगर के नानकमत्ता में एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से नानकमत्ता के व्यापारियों में दहशत फैल गई है। व्यापारियों ने हत्याकांड के बाद शोक में बाजार बंद रख पुलिस से जल्द खुलासे की मांग की है।
आपको बता दे कि नानकमत्ता के आशीर्वाद ज्वेलर्स स्वामी अंकित रस्तोगी, उदित रस्तोगी, आशा व सन्नो रस्तोगी की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस को अंकित और उदित रस्तोगी के शव हाईवे से बरामद हुए जबकि महिलाओं के दो शव घर से बरामद किए गए हैं। चौहरे हत्याकांड के बाद व्यापारियों ने बुधवार को शोक में बाजार बंद रखा। गुरुवार को भी व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया है। व्यापारियों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द व्यापारी और उसके परिवार को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। हत्याकांड के बाद पुलिस की तमाम टीमें सुरागकशी में जुट गई हैं।