जनता ने जिस जनप्रतिनिधि को अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए विधान सभा में भेजा और जिससे उम्मीद लगाई कि वो क्षेत्र के विकास को आगे बढायेगा, लेकिन वो ही जनप्रतिनिधि जनता से छलावा करता रहा, और विकास कार्यों को करना तो दूर बल्कि विकास के आड़े आता रहा, ये सुनकर आपको शायद कुछ अजीब लगे लेकिन ये सच है, क्योकि यहां क्षेत्र की विकास योजना को रोकने के लिए शासन और सरकार में विधायक जी ने पत्र लिखकर योजना का करोड़ों रुपया बर्बाद कर दिया, अब वर्तमान विधायक ने पूर्व विधायक की पोल खोलकर रख दी है, क्या है, पूरा मामला देखिये हमारी ये खास खबर।
आम तौर पर विधायकों को आपने विकास योजनाओं के लिए सरकार और शासन में लडते देखा होगा, जो क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं को स्वीकृत कराने और योजनाओं को पूरा करने के लिए बजट के लिए संघर्ष करते रहते हैं, लेकिन रुद्रपुर विधानसभा में तो कुछ और ही होता रहा है, जनाब, यहां जनप्रतिनिधि ने करोडों की योजना का पैसा ही लौटा दिया, ये कहकर की उनको इसकी जरूरत नहीं है, जबकि जनता उम्मीद लगाये बैठ थी कि उनको जाम से निजात मिलेगी और सड़क चौड़ी होगी तो सुविधाजनक सफर होगा, लेकिन रुद्रपुर के पूर्व विधायक ने पहले तो योजना का प्रस्ताव बनाया, फिर उसको स्वीकृत भी करा दिया, लेकिन जब योजना का पैसा विभाग तक पहुंच गया खर्च होने के लिए तो पूर्व विधायक ने अचानक यू टर्न मार लिया, और योजना को निरस्त करने के लिए शासन में लिखकर दे दिया, कमाल की बात तो ये है कि करोड़ों की ये योजना पुरी होती तो काशीपुर बाईपास रोड का सौंदर्यीकरण चौड़ीकरण हो जाता, जिससे भीड भाड वाली सड़क में जाम से निजात मिलती और लोगों का सफर सुविधाजनक होता लेकिन रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कैसे जनता को सिर्फ विकास के सजीले सपने दिखाए और कैसे जनता को छला ये बता रहे है रुद्रपुर के भाजपा विधायक शिव अरोरा, जिन्होने पुरा मामले की छानबीन की तो जनता को छलने वाले पूर्व विधायक का कारनामा सामने आ गया।
तपस कुमार विश्वास
संपादक