मयंक पंत, टनकपुर।
नानकमत्ता। प्रदेश के उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता में नया महाविद्यालय खुल गया है। इसके लिए शासन की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि क्षेत्र के छात्र-छात्राओं द्वारा बीते कई वर्षों से महाविद्यालय की मांग की जा रही थी। महाविद्यालय के अभाव में यहां के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए खटीमा व सितारगंज जाना पड़ता था अब नानकमत्ता में महाविद्यालय खुल जाने से यहां के छात्र-छात्राओं को बहुत बड़ी राहत मिली है।
कुमाऊं विश्विद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय में इस सत्र से बीए व बीएससी की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। नए महाविद्यालय के शासनादेश जारी होते ही शासन ने नए महाविद्यालय हेतु जगह की तलाश शुरू कर दी है। बिडोरा स्तिथ आश्रम पद्धति के विद्यालय के पुराने भवन में महाविद्यालय संचालन हेतु समाज कल्याण विभाग से अनुरोध किया गया है। सितारगंज महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।