जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर आईटीआई थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन के किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
वही पुलिस के मुताबिक शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि उन्हें दोपहर बाद रेलवे लाइन के किनारे युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया है। वहीं मृतक की उम्र 20 से 25 साल के करीब लग रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।