जनपद ऊधम सिंह नगर के रूद्रपुर विगत दिवस घर से कालेज पेपर देने गई नाबालिग छात्रा को कुछ लोग अगवा कर पंजाब ले गये। जानकारी मिलने पर जब परिजनों ने उनसे सम्पर्क किया तो उन्होंने अगवा छात्रा को छोड़ने से मना कर दिया। मामले की रपट दर्ज करा दी गई है। राहुल सागर पुत्र जयपाल सागर निवासी जगतपुरा गली नंबर 5, वार्ड न0 39. ने दर्ज रपट में कहा है कि उसकी बहन गत 20 अक्टूबर को समय प्रातः घर से कॉलेज पेपर देने निकली थी। दोपहर स्कूल से शिक्षिका का फोन आया कि बहन आज पेपर देने विद्यालय नहीं आई है। इसके बाद उसकी काफी खोजबीन करनी शुरू की। शाम पता चला कि उसकी बहन को गीता शर्मा पत्नी स्व. धरमपाल शर्मा निवासी जीरकपुर, पंजाब व उसका बड़ा पुत्र रवि शर्मा और छोटा पुत्र देव शर्मा यहां से जबरन अपने साथ जीरकपुर, पंजाब ले गये है। जब उनसे फोन पर सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा तुम्हारी बहन को दो दिन में रूद्रपुर वापस पहुंचा देंगे। 22 अक्टूबर को पुनः फोन पर बात करने पर गीता शर्मा ने कहा कि हम उसे नहीं छोड़ेगे तुमसे जो करा जा सके कर लो। घटना के बाद से उसकी बहन को जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक