रुद्रपुर। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें खाकी का जरा भी खौफ नहीं है। आए दिन हो रही चोरियों की घटनाओं से जहां आमजन परेशान हैं वहीं व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला ट्रांजिट कैंप क्षेत्र का है। यहां मेडिकल स्टोर स्वामी के घर पर धावा बोलते हुए चोरों ने करीब 20 हजार की नकदी समेत चार लाख से अधिक के जवरातों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप, मछली बाजार निवासी यशोदा विश्वास पत्नी उज्जवल विश्वास का घर में ही जीत मेडिकल स्टोर नाम से मेडिकल की दुकान है। सोमवार रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो गए थे। देर रात चोर छत के रास्ते घर में घुस आए और लाखों का सामान चुरा लिया। मंगलवार सुबह जब उनकी आंख खुली तो घर में सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी खुली हुई थी, जिसके देख उनके होश फाख्ता हो गये। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष विनोद फर्त्याल, एसआई मनोज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। इस दौरान गृह स्वामी ने बताया कि चोर घर से 20 हजार की नकदी, सोने की चेन, अंगूठी, कंगन, झुमके, नाक की नथ, पायल समेत चार लाख से अधिक का जेवरात समेत अन्य सामान चुरा ले गए हैं। बाद में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और जांच शुरू की। बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। थानाध्यक्ष विनोद फर्त्याल ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है, इसके लिए कुछ लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक