जनपद ऊधम सिंह नगर के सितारगंज शक्तिफार्म क्षेत्र की किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने का आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। मंजीत मण्डल निवासी राजेंद्रनगर पीलीभीत शक्तिफार्म क्षेत्र की किशोरी को भगा ले गया था। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा कायम किया था। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी मंजीत मण्डल को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से किशोरी को भी बरामद कर लिया है। एसएसआई योगेश कुमार ने बताया कि किशोरी को परिजनों को सौंप दिया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारायें तरमीम होंगी। पुलिस किशोरी का मेडिकल परीक्षण करायेगी।
तपस कुमार विश्वास
संपादक