जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में घर से बाजार गई 62 वर्षीय वृद्धा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने बेटे की तहरीर के आधार वृद्धा की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बांसफोड़ान निवासी फहीम पुत्र अब्दुल वाहिद ने पुलिस को तहरीर सौंपी।
जानकारी के अनुसार बताया कि बीती 27 अप्रैल को उसकी मां जुमरत घर से बाहर किसी काम से गई थी। जो कि शाम तक घर नहीं लौटी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर वृद्धा की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर वृद्धा की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। घर के आस-पास के सीसीटीवी कैमरा देखे जा रहे हैं। जल्द ही वृद्धा को बरामद कर लिया जाएगा।