शादी विवाह जैसे पारिवारिक समारोह में हर कोई सजधज के आने वाला आपका मेहमान नहीं हो सकता, तो इस लिए ऐसे अपरिचित महामान से हों जाएं सावधान क्योंकि ऐसे ही मौके का फायदा उठाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह सक्रिय है, जिसके तीन आरोपियों को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक नाबालिग भी है, ये वो शातिर लूटेरे हैं जो ऐसे ही आयोजनों में शिरकत करते हैं जहां कोई बडा समारोह हो, और फिर वहीं सूट बूट पहनकर अपने नापाक मंसूबों को कामयाब करने के लिए कैसे रचते हैं चक्रव्यूह और कैसे फिर देते हैं लूट की वारदात को अंजाम देखिये हमारी ये रिपोर्ट।
चेहरों पर काला कपडा ढके हुए और पुलिस के शिकंजे में ये दोनों ही वो शातिर है जो एसी लूट को अंजाम देते हैं जिसे सोचकर भी आप दंग रह जाएंगे, दरअसल ये लुटेरे कुछ हट के हैं, ये ज्यादातर शादी समारोह जैसे आयोजनों में ही अपने काम को अंजाम देते हैं, लेकिन कैसे हम आपको बताते हैं, भीड भाड के माहौल में सूट बूट पहन कर बच्चे के साथ ये समारोह में पहुंचते हैं तो कोई भी आसानी से इन पर शक नहीं कर पाता, फिर ये समारोह में लोगों से खुब घुल मिल जाते हैं और अपनी तिरछी निगाहों से दुल्हन के आस पास और उसके कमरे की निगरानी करने लगते हैं, फिर ऐसे माहौल में लोगों की लापरवाही का फायदा उठाकर दुल्हन के जेवरात हो या फिर मेहमानों की नकदी और जेवरात से इतने शातिराना तरीके से लूट लेते हैं कि किसी को भनक तक नहीं लगती, फिर समारोह का पूरा फायदा उठाकर ये मौके से चम्पत्त भी हो जाते हैं।
बीते दिनों रुद्रपुर के सिटी क्लब में भी इस गैंग ने इसी तरह से एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें लाखों के जेवरात और नकदी लूटकर ये फरार हो गये थे, जिसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज होने पर एसओजी टीम को इस लूट के खुलासे के लिए लगा दिया गया था, जिसका खुलासा आज उधमसिंह नगर एसएसपी द्वारा करते हुए बताया गया कि एसओजी टीम ने सीसीटीवी फुटेज और नेटवर्क के जरिये इस गैंग को पकड़ा है, और इस गैंग के लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, फिलहाल गैंग से जुड़े दो अभियुक्तों के साथ ही एक नाबालिग को गिरफ्तार कर दिया गया है, जिनसे मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर में भी इसी तरह की वारदात को इनके द्वारा अंजाम दिये जाने की बात स्वीकार की गयी है, वहीं इस गैंग से लूट का सामान भी बरामद किया गया है, यहां तक की मुजफ्फरनगर में की गयी लूट का सामान भी बरामद किया गया है, जो पुलिस के लिए एक बडी कामयाबी है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि एसओजी टीम ने एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है, और गैंग से जुड़े अभी अन्य लोगों तक पहुंचने के लिए भी पुलिस टीम लगी है, वहीं टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए लूट का खुलासा करने पर एसएसपी ने टीम को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की।