जनपद ऊधम सिंह नगर के सितारगंज के पूर्व विधायक नारायण पाल ने ग्राम रजपुरा में प्रशासन पर गरीबों की झोपड़ी तोड़ने का आरोप लगाते हुए तहसील परिसर में ग्रामीणों के साथ सांकेतिक धरना दे दिया। नारायण पाल ने आरोप लगाया कि ग्राम रजपुरा में लगभग बीस परिवार सरकारी जमीन पर झोपड़ी बना कर रह रहे थे। आरोप है कि तीन दिन पूर्व राजस्वकर्मियों ने ठंड के मौसम में गरीबों की झोपड़ियों को बिना समय तोड़ दिया। जिससे गरीब परिवार ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। नारायण पाल ने बच्चों की छात्रवृत्ति का मामला भी उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन बेवजह बच्चों की छात्रवृत्ति को निरस्त कर देता है। उनके विधायक रहते इस मामले में सरलीकरण किया गया था। लेकिन बरी, बरा एवं अजीतपुर के बच्चों को छात्रवृत्ति से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वह आगामी मंगलवार को दोपहर एक बजे दोबारा तहसील में दरी बिछा कर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर रजनी कुमारी, सुमन, लक्ष्मी, रेखा, लाकेश, कुसुम, हिना, रंजीत आदि मौजूद रहे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक