जनपद ऊधम सिंह नगर काशीपुर कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ग्राम ढकिया नंबर दो में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह हेलीकॉप्टर खेतों के बीच मौजूद रास्ते में उतरा गया। फिलहाल सभी हेलीकॉप्टर सवार सुरक्षित बताए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर को खेतों के बीच बनी सड़क पर उतारना पड़ा। अचानक उतरे हेलीकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
इस दौरान दूसरा हेलीकॉप्टर गांव के ऊपर मंडराता रहा कुछ देर रुकने के बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि 12.30 दोपहर अचानक एक हेलीकॉप्टर आसमान में चक्कर काटने लगा थोड़ी देर बाद वो हेलीकॉप्टर खेती के बीच बनी संकरी सड़क पर उतर गया. इसके बाद ग्रामीणों में हेलीकॉप्टर को देखने की होड़ मच गई। देखते ही देखते जिस स्थान पर सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी लोगों का मजमा लग गया हर कोई ये जानने को उत्सुक था कि आखिर सेना का हेलीकॉप्टर उनके गांव के पास खेतों के बीच क्यों उतरा कुछ लोग हेलीकॉप्टर देखने के लिए ही दौड़ पड़े इस दौरान खेतों के बीच की इस सड़क पर बड़ी संख्या में गाड़ियां खड़ी हो गईं भारी शोरगुल होता रहा इमरजेंसी लैंडिंग के ठीक 15 मिनट बाद यानी दोपहर 12.45 पर हेलीकॉप्टर ने खेतों के बीच की सड़क से उड़ान भरी। जब सेना के हेलीकॉप्टर ने ढकिया नंबर-2 गांव के खेतों के बीच इमरजेंसी लैंडिंग की तो चंद मिनट बाद एक दूसरा हेलीकॉप्टर ऊपर आसमान में मंडराता नजर आया। ये हेलीकॉप्टर तब तक वहां मंडराता रहा जब तक इमरजेंसी लैंडिंग करने वाला पहला हेलीकॉप्टर वापस नहीं उड़ गया इसके बाद दोनों हेलीकॉप्टर बरेली की तरफ उड़ान भरकर चले गए।