उत्तराखंड भाजपा अपने चुनावी कार्यक्रमों को और तेज करते हुए आगामी 10 नवम्बर से प्रदेश भर में “मेरा घर भाजपा का घर” अभियान कार्यक्रम चलाने जा रही है । प्रदेश भर में चलने वाला यह अभियान की तैयारियां जोरों पर हैं ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं । भाजपा अपने चुनावी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए आगामी 10 नवम्बर से ‘मेरा घर भाजपा का घर’ अभियान चलाने जा रही है, जिससे जनता के बीच और मजबूत पकड़ बनाने की नियत से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है ।
प्रदेश मुख्यालय के से जुड़े विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाली 10 तारीख को महासंपर्क अभियान शुरू होने वाला है, जिसमें एक किट प्रदान कर “मेरा घर भाजपा का घर” नारा दिया जाएगा । भाजपा ने पूरे प्रदेश में संगठन की दृष्टि से पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति बन है । वही राज्य स्थापना दिवस पर 252 मंडलों में कार्यक्रम की संगठन ने योजना बनाई है । भाजपा ने चुनाव के लिए जीतने वाली विधानसभा सीट, हारने वाली एवं 2017 में कम अंतर से हारने वाली विधानसभा सीटों के लिए अलग-अलग रणनीति बनाई जा रही है । पक्का मानना है कि सूबे के सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व में राज्य बहुत तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है । युवाओं में उनके प्रति सकारात्मक रुझान है । चुनावी दृष्टिकोण से भाजपा प्रभावी ढंग से आगे बढ़ रही है।