काशीपुर पेपर मिल में डयूटी के दौरान कार्यरत एक ऑपरेटर की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। खबर लिखे जाने तक घटना के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक शरीफ नगर ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी शिव शंकर 58 वर्ष पुत्र भूरे सिंह यहां मुरादाबाद रोड स्थित सिद्धार्थ पेपर मिल के पल्प मिल में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। परिजनों ने बताया कि वह पिछले लगभग 25 वर्षों के करीब से उक्त फैक्ट्री में नौकरी कर रहा था। बताया गया कि रोजाना की भांति गत शनिवार को वह सी शिफ्ट में डयूटी में मौजूद था इसी दौरान रात्रि लगभग 12 बजे अचानक वह अचेत होकर गिर पड़ा। अन्य कर्मचारियों को जैसे ही इसका पता चला वह आवाक रह गए। इस दौरान तत्काल ऑपरेटर को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन पुत्र क्रमशः सौरभ, कृष्णा, व अमित तथा पुत्री लक्ष्मी है। मृतक के पुत्र सौरभ का विवाह हो चुका है बाकी अविवाहित है। घटना के बाद से मृतक की पत्नी छोटी तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक