जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा में इंटरनेट मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके घर में विजय निवासी काशीपुर आता जाता था। इस दौरान उसके विजय के साथ संबंध बन गए। इसी का फायदा उठा कर विजय ने युवती की अश्लील फोटो, वीडियो आदि बना ली। तीन माह पूर्व युवती ने विजय से संबंध समाप्त कर दिए। इसके बाद विजय ने युवती को तंग करते वीडियो वायरल करने की धमकी देनी शुरू कर दी। युवती के विरोध करने पर विजय ने उसकी लगभग पचास फोटो अपने दोस्तो व युवती के पति के मोबाइल वायरल कर दी। आरोपी ने युवती के पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।