ऊधम सिंह नगर के काशीपुर कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 13जी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार की देर शाम कोतवाली पुलिस के कांस्टेबल कुशल सिंह रात्रि गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि पंजाबी सराय में एक युवक सट्टे की खाई बाड़ी कर रहा है। सूचना पर पंजाबी सराय में एक युवक को सट्टे की खाईबाड़ी करते पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम शाहरुख अंसारी पुत्र मोहम्मद उमर निवासी पंजाबी सराय बताया। तलाशी के दौरान युवक की जेब से ₹1000 व सट्टा पर्ची बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उस को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक