जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा में बाइक से पति के साथ बहेड़ी दवा लेने जा रही महिला की कार की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सोनम (24) निवासी ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर अपने पति धर्मेन्द्र के साथ बाइक पर पीछे बैठ कर बहेड़ी दवाई लेने के लिए जा रही थी। बरेली रोड पर ग्राम पुलभट्टा में उनकी बाइक अनियंत्रित कार की चपेट में आ गई। इससे सोनम बाइक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल अवस्था में उसे सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनम की मौत का समाचार मिलते ही उसके घर कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक