देश और प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए यूपी और उत्तराखंड में रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। पूरा देश कोरोना संक्रमण और ओमीक्रोन से पैदा हुए खतरे की जद में है। इस बीच उत्तराखंड भाजपा के प्रभारी प्रह्लाद जोशी का चुनावी रैलियों पर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा ‘चुनाव में तो रैलियां करनी ही पड़ती हैं। प्रह्लाद जोशी के अनुसार सरकार ने कोरोना से जंग के लिए तैयारियां पूरी की हुई हैं मगर नेताओं को चुनाव में रैलियां तो करनी ही पड़ती हैं।
दरअसल हरिद्वार में सीनियर सिटीजन के लिए भाजपा द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिरकत करने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद जोशी पहुंचे। कार्यक्रम में भारी संख्या में सीनियर सिटीजन को मौके पर भाजपा नेताओं ने सम्मानित किया। वही इस दौरान जब केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे और इस दौरान आयोजित हो रही चुनावी रैली को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा चुनाव में रैलियां तो करनी ही पड़ती हैं। इसके साथ ही प्रह्लाद जोशी ने सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से जंग को लेकर तैयारियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा।