जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में एक शादी समारोह में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस और पूर्व सीएम हरीश रावत पर जमकर हमला बोला है उन्होंने कहा है कि हरीश रावत को अब सक्रिय राजनीति छोड़कर मार्गदर्शन करना चाहिए।
उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत पर रखा बार फिर जमकर हमला बोला है मदन कौशिक ने कहा है कि हरीश रावत कोई भी बयान आज देते हैं तो दूसरे दिन इसका खुद ही खंडन करते हैं. मदन कौशिक ने कांग्रेस में चल रही खींचतान पर कहा कि ये कांग्रेस का अंदरूनी मामला है। ऐसे में अब हरीश रावत को अपनी पार्टी और उसके नेताओं का मार्गदर्शन करना चाहिए। उनको अब सक्रिय राजनीति के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उत्तराखंड के विकास को लेकर कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद बीजेपी अपने संकल्प पत्र पर खरा उतरने का प्रयास कर रही है जिसके लिए मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों को अवगत करा दिया गया है सरकार बनने के बाद कॉमन सिविल कोड के माध्यम से इसकी शुरुआत कर दी है।