उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आटो और टैक्सी वालों से संवाद किया है। इतना ही नहीं दिल्ली के सीएम अऱविंद केजरीवाल ऑटो की सवारी करते नजर आए। इस दौरान उन के साथ कर्नल कोठियाल भी मौजूद रहे। इस दौरान आप नेता और कार्यकत्र्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ कर्नल सेवानिवृत्त अजय कोठियाल, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया भी मौजूद रहे। इसके बाद रोड शो और विधनसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओ से चर्चा करेंगे।
वहीं हरिद्वार में अयोजित पत्रकार सम्मेलन मेें केजरीवाल ने चुनाव में आप पार्टी की घोषणा की जानकारी देते हुए बताया कि जब आटो और टैक्सी भाईयो से बातचीत की तो पता चला है कि किराया बढ़ाने पर कानून आड़े आता है। दिल्ली में लोग पहले ऑटो वालों को लुटेरा कहते थे, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद लोगों को नजरिया बदल गया है। आटो चालको को प्रातड़ना का सामना भी करना पड़ता है। जानबूझकर सिस्टम बनाया गया है। माफिया राज समाप्त करना होगा। रिश्वतखोरी को बंद किया जायेगा। जब तक जिंदगी है तब तक समस्याये है। आपको अपना भाई बनाने के लिये आया हू। बड़े भाई की जिम्मेदारी मेरी है। सिस्टम को बदला जायेगा। सरकार बनाने की जिम्मेदारी आपकी है। सिस्टम को पारदर्शी बनाया जायेगा। देश में दिल्ली सरकार की तारीफ की जा रही है। आनलाईन का विकल्प दिया गया है। आटो वाला दिल्ली में ईमानदारी से कमाते है। हमने किराया बढा दिया है। आटो वालो के पास मेरा नंबर है। कोराना महामारी के दौरान डेढ़ सौ करोड़ रूपये आटो वालो के खाते मेे डाले गये है। आज तक किसी पार्टी ने सुध् नहीं ली। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में सभी नागरिको को हादसे मे ईलाज निशुल्क किया गया है। दिल्ली में पार्किग की समस्या को दूर किया गया है। दिल्ली में स्कूल और अस्पताल अच्छे बनाये गये है। पूरे देश मे सरकार के प्रयासो की सराहना की जा रही है। उत्तराखंड में भी आटो और टैक्सी चालको की समस्याओ को दूर किया जायेगा। वहीं आप नेता केजरीवाल ने आगामी चुनाव में आप की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी आटो चालक भाईयों को आम आदमी पार्टी का पोस्टर फ्र मे चिपकाना चाहिये और सवारियों से भी बात करे। एक मौका आम आमदी पार्टी को दे दो। चुनावी साल में उत्तराऽंड के दौरे पर पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने एयरपोर्ट पर कहा कि उत्तराखंड के युवा दिल्ली के माॅडल पर विश्वास कर रहे है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हाल ही में मैंने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए थे। उन्होंने कहा कि जब मैं वहां से बाहर आया तो मैंने यह आशीर्वाद मांगी में मुझे इतनी शक्ति मिले कि मैं सभी को आयोध्या की यात्रा करा सकें।उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने मुफ्त तीर्थ यात्रा शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 36 हजार लोग यात्रा कर चुके हैं। अब उत्तराखंड के लोगों को भी अयोध्या में राम लला के दर्शन कराएंगे। हमारा प्रयास है कि हम श्रवण कुमार की तरह बुजुर्गों को तीर्थों के दर्शन करा सकें।सीएम केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड वालों की बहुत इच्छा है कि वो भी भगवान श्री राम के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो दिल्ली की तर्ज पर तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। सभी को मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। साथ ही कहा कि मुस्लिम भाइयों को अजमेर सरीफ और सिखों के लिए करतारपुर साहिबत की यात्रा कराई जाएगी।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पहली ऐसी सरकार है जो आम लोगों के मसलों पर काम करती है। केजरीवाल ने कहा कि हम लोक भी सुधारेंगे और परलोक भी। उन्होंने कहा कि सरकार जहां बच्चों की शिक्षा के लिए अच्छा काम करेगी। वहीं, रोजगार का वादा हम पहले ही कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर वादा पूरा करेगी।दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल एयरपोर्ट से हरिद्वार के लिए रवाना हुए।