जनपद ऊधम सिंह नगर के गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब प्रबंध कमेटी चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। चुनाव अधिकारी एडीएम जयभारत सिंह ने अधिसूचना जारी करते हुए चुनाव तिथियों की घोषणा की है।
कुमाऊं मण्डलायुक्त के निर्देशों पर ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने गुरूद्वारा प्रबन्धन कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह को चुनाव अधिकारी नामित किया है। इस मामले में चुनाव अधिकारी जय भारत सिंह ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया वर्ष 1987 में वर्णित नियमों के अधीन की जाएगी। अधिसूचित हल्कों के अन्तर्गत सभी गुरुद्वारा साहिब को गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब से पंजीकरण करने के लिए आवेदन करने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे। केवल वही गुरुद्वारा साहिब पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकेंगे, जो तय शर्तों को पूरा करेंगे। पूर्व में पंजीकृत गुरुद्वारा साहिब को पुन: आवेदन करना आवश्यक नहीं होगा। नवीन गुरुद्वारों को नानकमत्ता साहिब से पंजीकरण के लिए आवेदन करना आवश्यक होगा। आवेदन करने वाले सभी गुरुद्वारों की सूची का प्रकाशन 31 जनवरी को होगा। हल्कों के पंजीकृत गुरुद्वारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 9 फरवरी को होगा। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब से संबद्ध प्रत्येक गुरुद्वारा से एक डेलीगेट का चुनाव 13 फरवरी से 27 फरवरी तक होगा। इस अधिसूचना का अनुलग्नक व पंजीकरण के लिए आवेदन 24 जनवरी 2022 तक होगा। प्रत्येक गुरुद्वारे से डेलीगेट की सूची 5 मार्च 2022 तक चुनाव अधिकारी कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए। मेंबरों का चुनाव गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में समूहवार आयोजित किया जाएगा। 10 मार्च से मेंबर के लिए चुनाव शुरू होंगे।