जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में सोशल मीडिया के फेसबुक पर लोक लुभावने विज्ञापन देखकर यदि आपने खरीदारी करने का प्रयास किया तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। दीपावली के मौके पर ऑनलाइन बिजनेस करने वाली अनगिनत कंपनियां लोक लुभावने प्रचार के माध्यम से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में लगी हुई है। आकर्षण व चमक धमक में फंस कर मनमाने दामों पर लोग खरीदारी तो करते हैं लेकिन पैकेट खोलने पर जब ठगी का अहसास होता है तो उनका मन मायूस हो जाता है। काशीपुर में इस तरह की अब तक दर्जनों घटनाएं घटित हो चुकी है जिसमें ग्राहकों ने ऑनलाइन सामान कपड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि खरीदे लेकिन पैकेट खोलने पर उन्हें मायूस होना पड़ा। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया की फेसबुक पर पहनावा नामक एक वेबसाइट पर चार शर्ट एवं पांच शर्ट के पैक भारी डिस्काउंट पर 1199 में बेचे जा रहे हैं। कोरियर आने पर ग्राहकों को कटे-फटे रद्दी एवं घटिया क्वालिटी के शर्ट प्राप्त हो रहे हैं। रोशनी पर्व दीपावली के मौके पर यदि आप अपने त्यौहार को हर्षाेल्लास बनाना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन खरीदारी बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। यदि आपने ऑनलाइन खरीदारी की तो निश्चित रूप से आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। हालिया घटनाक्रम की बात करें तो ढकिया गुलाबो रोड निवासी एक व्यक्ति ने पहनावा नामक वेबसाइट से कपड़े का आर्डर किया था। आज जब कोरियर मिलने पर पैकेट खोला तो 4 साल के स्थान पर उसके दो रद्दी एवं घटिया शर्ट निकले।
तपस कुमार विश्वास
संपादक