जनपद ऊधम सिंह नगर के केलाखेड़ा नगर पंचायत उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अकरम खान ने कांग्रेस की प्रत्याशी गुलनाज बी को 172 मतों के अंतर से पराजित किया। तीसरे नंबर पर पूर्व चेयरमैन मो0 शफी रहे जिन्हें 822 मत मिले। आरओ अरूण कुमार ने विजयी प्रत्याशी अकरम खान को जीत का प्रमाण पत्र दिया। अकरम के समर्थकों ने जीत के बाद नगर में ढोल नगाढ़ों के साथ विजयी जुलूस निकाला।
तहसील परिसर में बनाये गये मतगणना स्थल पर सुबह 8 बजे से स्ट्रॉंग रूम खोले गये जिसमें रखी मतपेटियों को प्रत्याशियों के सामने सुरक्षा के बीच खोला गया। उसके बाद गिनती शुरू हुई। गिनती के लिये 9 टेबिल बनाये गये जिसमें 1 राउंड गिनती हुई। गिनती शुरू होने के कुछ ही देर बाद मतगणना पूर्ण हो गई जिसमें आरओ ने सपा प्रत्याशी अकरम खान को 172 मतों से विजयी घोषित कर दिया। अकरम खान को 2255 मत मिले। कांग्रेस प्रत्याशी गुलनाज बी 2083 मतों के साथ दूसरे नंबर पर रही। वहीं पूर्व पालिकाध्यक्ष मो0 शफी तीसरे नंबर पर रहे। निर्दलीय बबली नेहरा को 161 मत मिले तथा पत्रकार विशेष गुप्ता को 33 मत मिले। जबकि नोटा को 5 मत मिले जबकि व 62 मत निरस्त पाये गये। आरओ अरूण कुमार ने बताया कि चुनाव में पूरी पारदर्शिता अपनाई गई है। जीत के बाद अकरम खान के समर्थकों ने ढोल नगाढ़ों के साथ विजयी जुलूस निकाला।