जनपद ऊधम सिंह नगर में कोरोना मुक्त और लंबे विराम के बाद फिर एक बार कोरोना ने दस्तक दे दी है। देश में ओमिक्रान का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। इसको लेकर अलर्ट जारी है। इस अलर्ट के बीच लगातार स्वास्थ्य विभाग नजर रखे हुए है। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर में 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमें 8 छात्र नवोदय विद्यालय के बताये जा रहे हैं। जिन्हें नवोदय प्रांगण में ही आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं 1 मरीज सितारगंज, 1 गदरपुर व 2 खटीमा में संक्रमित मरीज मिले हैं। 1 मरीज प्राइवेट लैब से भी संक्रमित पाया गया है जिन्हें आइसोलेट कर उपचार शुरु कर दिया गया है। कई महीनों से जनपद को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया था। इसके बाद से कोरोना का कोई केस नहीं निकला है। कई महीनों बाद कोरोना के कई केस सामने आए है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक