जपनद ऊधम सिंह नगर के एनएच 74 में आरके ढाबा में चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मी को ट्रक चालक ने घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। एनएच 74 से वीरेंद्रनगर की ओर क्रासिंग पर आरके ढाबा के पास आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। पुलिस ने इन दिनों क्रासिंग पर बैरिकेटिंग लगाकर वन वे किया है। सितारगंज से वाहनों को एसएच अस्पताल से मुड़कर किच्छा मार्ग में जाना है। इसके लिए अमरिया चौक पर पुलिस बल तैनात किया है। इसके बाद भी लोग गलत साइड से कई किमी कट तक वाहन लेकर जा रहे हैं। इससे सड़क हादसे हो रहे हैं। पुलिस विपरीत साइड जाने से रोकने के लिए चैकिंग अभियान चलाकर रोजाना चैकिंग अभियान चला रही है। शुक्रवार की सायं पुलिस आरके ढाबा पर चैकिंग कर रही थी। चालक ट्रक यूपी 38टी 7551 को गलत दिशा में लेकर जा रहा था। पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन ट्रक को नही रोका। तो पुलिस ने पीछा कर रोका। पुलिसकर्मी नरेंद्र ने वाहन वापस मोड़कर अपनी साइड से ले जाने को कहा तो नुकीले हथियार से वार कर दिया। इससे नरेंद्र के सिर से खून बहने लगा। मौजूद पुलिस कर्मियों ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने हसीव निवासी ग्राम इन्दूपोरा खेड़ा, नखासा जिला सम्भल, यूपी बताया। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक