ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में दो लड़कियों ने जसपुर कोतवाली में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों पीड़ित लड़कियों ने आरोपी युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है।
जसपुर क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में दो लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आाया है। पीड़ित लड़कियों ने आरोपी युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कर कार्रवाई की मांग की है दोनों लड़कियों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वो क्षेत्र के युवकों को जानती थी युवकों ने शादी का झांसा देकर उनके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए पीड़ित युवतियों का कहना है कि आरोपी युवकों ने कानूनी कार्रवाई करने पर उसको जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया।.वहीं इस पूरे मामले पर जसपुर कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित दोनों लड़कियों ने अलग-अलग लड़कों के खिलाफ दुष्कर्म किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.मामले के जांच में जुटी पुलिस.कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 504, 506 और अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।