जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में घर से बाहर गई विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने पति की तहरीर के आधार पर विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।जानकारी के अनुसार मोहल्ला महेशपुरा निवासी सोहन सिंह पुत्र राजाराम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 29 सितंबर को उसकी पत्नी शीतल घर से बाजार किसी काम के लिए गई थी। जो की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। जिसको उसने नाते रिश्तेदारों में ढूंढा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज की है। साथ ही उसकी तलाश शुरू कर दी है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक