ऊधम सिंह नगर के किच्छा ग्राम मिलक में एक नाबालिग युवती अपने घरवालों को बगैर बताए घर से चली गई। नाबालिग की मां की तहरीर पर पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। आशा पत्नी शोहलात निवासी ग्राम मिलक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय नाबलिक लड़की बिना बताए घर चली गयी। रिश्तेदारी में पता करने पर भी पुत्री का पता नहीं चला है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक