एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन इन दिनों स्कूली बच्चों को आपदा से निपटने के गुर सिखा रही है। टीम रोजाना जनपद के स्कूलों में पहुंचकर आपदा से बचाव की जानकारी दे रही है. साथ ही कैसे आपदा से लोगों को बचाया जा सकता है इसकी जानकारी भी स्कूली बच्चों को दी जा रही है वहीं अब तक एनडीआरएफ की टीम छह से अधिक स्कूलों में बच्चों को प्रशिक्षण दे चुकी है।
बता दें कि एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन द्वारा उधमसिंहनगर में आपदा से बचाव के लिए स्कूल सेफ्टी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत एनडीआरफ जवानों ने रुद्रपुर के जवाहर नवोदय स्कूल में बच्चों को आपदा से बचाव की जानकारी दी. टीम ने बच्चों को आग, बाढ़, भूकंप आने की दशा में खुद के साथ ही अन्य लोगों को बचाने के तरीकों अलावा प्राथमिक उपचार की भी जानकारी दी बच्चों को यह भी जानकारी दी गई कि वे किस तरह जागरूक नागरिक की भूमिका अदा कर सकते हैं.एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन इन दिनों स्कूली बच्चों को आपदा से निपटने के गुर सिखा रही है. टीम रोजाना जनपद के स्कूलों में पहुंचकर आपदा से बचाव की जानकारी दे रही है. साथ ही कैसे आपदा से लोगों को बचाया जा सकता है इसकी जानकारी भी स्कूली बच्चों को दी जा रही है. वहीं, अब तक एनडीआरएफ की टीम छह से अधिक स्कूलों में बच्चों को प्रशिक्षण दे चुकी है.डिप्टी कमांडेंट एनडीआरफ प्रवीन कुमार ओझा ने बताया कि स्कूली बच्चों के सामने जवानों ने आपदा आने की दशा में राहत बचाव कार्यों का डेमोस्ट्रेशन भी किया. एनडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि स्कूल सेफ्टी अभियान के तहत जिले के स्कूलों में जाकर बच्चों को आपदा संबंधी जानकारियां दी जा रही है।