उत्तराखंड प्रदेश के अग्निशमन विभाग में अभी तक आग बुझाने की जिम्मेदारी केवल पुलिस कर्मियों पर थी लेकिन अब महिला पुलिसकर्मी भी आग बुझाती नजर आएंगी इसके लिए पुलिस विभाग ने महिला फायर कर्मियों की भर्ती शुरू कर दिया है इसके तहत 15 मई से हल्द्वानी में महिला पुलिस फायर कर्मी की भर्ती शुरू होने जा रही है।
उत्तराखंड अग्निशमन विभाग में महिलाओं की भर्ती की जा रही है इसके लिए महिला अभ्यर्थियों से आवदेन मांग गए थे जिसकी शारीरिक दक्षता 15 मई से शुरू होने जा रही है जो 30 दिनों तक चलेगी। इस भर्ती में नैनीताल जिले के 11,600 महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पूरे प्रदेश में 250 महिला फायर कर्मियों की भर्ती की जानी है नैनीताल जिले में 11 हजार 600 महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता होनी है जो 30 दिनों तक चलेगी उन्होंने बताया कि रोजाना 400 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता होगी महिला अभ्यर्थियों की भर्ती को लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। भर्ती प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता अपनाई जाएगी हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में इन सभी महिला अभ्यर्थियों की भर्ती होनी है भर्ती के मद्देनजर पेयजल व्यवस्था, शौचालय, मेडिकल की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है भर्ती प्रक्रिया सुबह 7:30 बजे से शुरू होगी।