जनपद ऊधम सिंह नगर में ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत चलाए अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में पिछले लंबे समय से फरार चल रहे नौ वारंटियों को सूचना के आधार पर दबिश देकर गिरफ्तार करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। जानकारी के मुताबिक रामूवाला ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद निवासी पुष्पेंद्र पुत्र महेंद्र सिंह, मोहल्ला महेशपुरा वाल्मीकि बस्ती निवासी विनीत पुत्र नंदू, नई सब्जी मंडी महेशपुर निवासी अजय पुत्र रमेश, नई सब्जी मंडी निवासी रस्तोगी न्यूज एजेंसी के अंकुर रस्तोगी पुत्र स्वर्गीय सुबोध रस्तोगी, जामा मस्जिद के नीचे मोहल्ला बांसफोड़ान निवासी आकाश पुत्र अजय कारीगर, यही के हारुन पुत्र मोहम्मद उर्फ भूरा, मोहल्ला अल्ली खां निवासी अजीम पुत्र हमीद, मोहल्ला किला निवासी प्रीतम पुत्र अमर सिंह तथा सुगरा बस्ती निवासी फहीम पुत्र स्वर्गीय यासीन अलग-अलग मामलों में पिछले लंबे समय से फरार चल रहे थे। उपरोक्त सभी के खिलाफ न्यायालय में समय सेना हाजिर होने पर वारंट जारी किए गए थे इसी के बाद से कानून की आंख में धूल झोंक कर उपरोक्त फरार चल रहे थे जिन्हें पुलिस में सूचना के आधार पर दबिश देकर गिरफ्तार करते हुए जरूरी जानकारी जुटाने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।