उत्तराखंड में सियासी समर की शुरुवात हो चुकी हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अपने अपने अंदाज से शंखनाद कर रही है। राजनीतिक पार्टियों के आला नेताओं का उत्तराखंड में ताबड़तोड़ दौरा प्रारंभ हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी दौरे के बाद उत्तराखंड जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 14 दिसंबर को काशीपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वही 1 6 दिसंबर को देहरादून में राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस सरकार बनाने की नींव रखेगी। अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी तैयारियों में जुटी है। जिलामुख्यालय रुद्रपुर के आप के नगर अध्यक्ष नंदलाल ने अरविंद केजरीवाल के दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि केजरीवाल अपने पांचवें दौरे के तहत काशीपुर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा उधम सिंह नगर की जनता की ओर उनका अभिनंदन किया जाएगा। नंदलाल ने बताया कि उत्तराखंड नव निर्माण का जो सपना लेकर केजरीवाल आ रहे हैं उसके निमित्त काशीपुर सहित उत्तराखंड की जनता से अनुरोध करता हूं कि वह काशीपुर के रामलीला मैदान में पहुंचकर उनकी विचारों को सुनें। आप नेता नंदलाल ने कहा अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर 300 यूनिट बिजली फ्री गारंटी कार्ड, हर घर रोजगार तथा रोजगार न मिलने तक 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता, देवभूमि के हर जाति व धर्म के बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा गारंटी के बाद अपने पांचवें दौरे पर काशीपुर में चौथी बड़ी घोषणा करेंगे। उन्होंने बताया केजरीवाल के काशीपुर आगमन की सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। केजरीवाल का काशीपुर में ऐतिहासिक और भव्य स्वागत होगा। जिसके लिए पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी जी जान से जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया केजरीवाल के काशीपुर आगमन पर उनके स्वागत के लिए आने वाली जनता एवं कार्यकर्ताओं की संख्या भी ऐतिहासिक होगी।
तपस कुमार विश्वास
संपादक