पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पंजाबी महासभा हो रही राजनीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आज पंजाबी महासभा का पूरी तरह से राजनीतिकरण हो चुका है। कुछ लोग इस संगठन को अपनी निजी सम्पत्ति समझने लगे हैं। यह बात पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के कारण पंजाबी समाज अपना अस्तित्व खुद मिटाता जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन में ऐसे लोग भी शामिल हो गये हैं जो षडयंत्र रचने वाले है। आज यह संगठन एक व्यक्ति तक केंद्रित होकर रह गया है। श्री ठुकराल ने कहा कि चुनाव अधिकारी के रूप में उन्होंने देहरादून के एक होटल में पंजाबी समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ यह संगठन खड़ा किया था। आज यह संगठन किस हालत में पहुंच चुका है यह सब सामने है। पंजाबी लोगों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित कर उन्हें बरगलाया जा रहा है। ऐसे लोगों से पूछा जाये कि उन्होंने पंजाबी समाज के हित के लिए क्या किया है?
तपस कुमार विश्वास
संपादक