जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में सफेद राशन कार्ड बनवाने का लालच देकर राशन डीलर ने गरीब के नाबालिग पुत्री की आबरू लूट ली। आरोपी ने परिवार को धमकाया कि यदि उसके खिलाफ किसी ने मुंह खोला तो उसे मौत के घाट उतार दिया जायेगा। पीड़ित पक्ष ने छिपते-छिपाते किसी तरह आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को मामले की लिखित तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगायी। पुलिस को दी तहरीर में लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी एक महिला ने बताया कि पिछले लगभग चार वर्षाे से मदर कालोनी मिलन मैरिज हाॅल के समीप निवासी उसके घर आता जाता रहता था। इस बीच उसने सफेद राशन कार्ड बनवाने का लालच देकर कुछ जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने के बाद महिला की 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अपने जाल में फंसना शुरू किया। आरोप है कि राशन डीलर अक्सर किशोरी को अपने आॅफिस में बुलाता था तथा उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था। हालिया घटनाक्रम के बावत महिला ने एसपी को बताया कि बीते 9 मार्च की शाम लगभग छह बजे नाबालिग को एक बार फिर से जाहिद मछली की दुकान के बराबर में स्थित कार्यालय में बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर राशन डीलर ने किशोरी के साथ बलपूर्वक दुष्कर्म किया। शोर शराबा होने पर किसी तरह किशोरी राशन डीलर के चंगुल से छूटकर भागी और घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। आरोप है कि इसी दिन घटना के लगभग दो घंटे बाद राशन डीलर गाली-गलौच करते हुए पीड़िता के घर पहुंच गया और मारपीट करने लगा। उसने कहा कि यदि उसके खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कानूनी कार्यवाही की गई तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।