जनपद ऊधम सिंह नगर के नानकमत्ता पुलिस ने स्कार्पियों कार में 16.44 ग्राम स्मैक बरामद की है। स्मैक तस्करी के आरोप में स्कार्पियो चालक को गिरफ्तार किया है। एसआई जितेन्द्र कुमार, एसआई विजेंद्र कुमार, संतोष उप्रेती, प्रवीण कुमार, नवनीत कुमार ने स्कार्पियों को रोका। कार चालक कार छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने कार चालक निशान सिह निवासी ग्राम मिलक माफी ने उसके पास स्मैक होने की जानकारी दी। सीओ खटीमा वीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली। आरोपी के पास कार डीएल11सीए 2123 में स्मैक बरामद हुई। आरोपी निशान सिंह ने पुलिस को बताया कि बहेड़ी से स्मैक खरीदकर पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को स्मैक बेचता है। पुलिस ने निशान सिंह को गिरफ्तार कर स्कार्पियो सीज कर दी।
तपस कुमार विश्वास
संपादक