जनपद ऊधम सिंह नगर के सितारगंज शक्तिफार्म क्षेत्र में जेल की भूमि में मिले शव की शिनाख्त हो गयी है। एसएसआई योगेश कुमार ने बताया कि मृतक विमल लोहार (44) पुत्र बिष्ट लोहार निवासी मालदा, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। मृतक की शिनाख्त कुसुम राय ने की। विमल सितारगंज सिडकुल में स्थित एक कम्पनी में काम करता था। कुसुम राय ने बताया कि उसके दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। विमल 22 मई को मालदा से काम के लिए आया था। उसका परिवार भी यहीं रह रहा था। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक