उत्तराखंड में अब चुनावी समर के अंतिम चरण में आचार संहिता कभी भी लग सकती है। इसी को देखते हुए आनन-फानन में लगातार शिलान्यास और लोकार्पण हो रहे हैं। एक बार फिर मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी ने खटीमा शहर के पहले ओपन जिम का उद्घाटन किया। वन विभाग द्वारा बनाए गए खटीमा ऑक्सीजन पार्क में ये ओपन जिम खोला गया है। खटीमा में ऐसे ही चार और ओपन जिम खोले जाएंगे।
प्रदेश में आचार संहिता लगने से पहले सरकार द्वारा ताबड़तोड़ विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है। जहां शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा का दौरा किया। वहीं शाम को मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी ने पीलीभीत रोड पर नवनिर्मित ऑक्सीजन पार्क में ओपन जिम का उद्घाटन किया है। ऑक्सीजन पार्क में घूमने आने वाली आम जनता ओपन जिनका भी लाभ उठा सकेगी। ओएनजीसी द्वारा ओपन जिम में उपकरण दिए जा रहे हैं। वन विभाग के एसडीओ शिवराज चंद ने कहा कि वन विभाग द्वारा नवनिर्मित ऑक्सीजन पार्क में आज मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी द्वारा ओएनजीसी की मदद से बन रहे ओपन जिम का उद्घाटन किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा खटीमा में ओपन जिम खोलने की घोषणा की गई थी जो आज पूर्ण हुई है। खटीमा विधानसभा क्षेत्र में और ओपन जिम खोले जाएंगे।