जनपद ऊधम सिंह नगर के बाजपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर देर रात्रि अनियंत्रित कैंटर के चालक ने तेजी व लापरवाही से मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर दंपत्ति को गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया। इस दौरान हादसे की चपेट में आकर बाइक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसकी पत्नी को बेहद नाजुक हालत में बाजपुर के सीएचसी से उपचार के लिए अन्यत्र ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम मधुपुरी,स्वार, जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी शंकर सिंह 35 वर्ष पुत्र टीकाराम अपनी पत्नी भगवती को लेकर आवश्यक कार्य बस कहीं जा रहा था इसी दौरान रात्रि लगभग 9ः30 बजे महेशपुरा दोराहा की ओर जाने वाले कट पर गलत दिशा से द्रुतगति से चले आ रहे कैंटर से मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे की चपेट में आकर दंपत्ति गंभीर रूप से लहूलुहान हुए। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शंकर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसकी पत्नी को बेहद नाजुक हालत में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बाजपुर की सीएचसी में उपचार के लिए पहुंचाया जहां उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि कैंटर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर कब्जे में लेते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया।
तपस कुमार विश्वास
संपादक