उधम सिंह नगर जनपद के सीमा क्षेत्र खटीमा में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फिर एक बार खटीमा के नगरा तराई गांव में तिवारी फार्म में गुलदार नजर आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। किसान नेता प्रकाश तिवारी ने बताया गुलदार ने एक पालतू कुत्ते को मार दिया है। इधर रेंजर आरएस मनराल ने बताया कि गांव जंगल से लगा हुआ है। इस समय यहां गन्ना लगा हुआ है। गन्ना होने के कारण गुलदार यहां छिप रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अकेले खेतों की ओर न जाने की अपील की है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक