ऊधम सिंह नगर के सितारगंज चीनी मिल के उद्घाटन का हुआ ख़त्म,कल सीएम करेंगे शुभारंभ
जनपद उधम सिंह नगर में चार वर्ष से बंद पड़ी सितारगंज चीनी मिल के पेराई सत्र का उद्घाटन कल यानि 29 नवंबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक आरके सेठ ने बताया कि सोमवार को दोपहर 12 बजे मुख्य अतिथि सीएम पुष्कर सिंह धमी, विशिष्ट अतिथि गन्ना विकास व चीनी उद्योग मंत्री सवामी यतीश्वरानंद एवं विधायक सौरभ बहुगुणा पेराई सत्र का शुभारंभ करेंगे।
आपको बात दे चार वर्ष से बंद पड़ी सितारगंज चीनी मिल में मरम्मत का कार्य करीब पूरा हो चुका है। चीनी मिल में बायलर पूजन हो चुका है। मिल में पेराई सत्र शुभारंभ के लिए मिल प्रशासन कोसीएम की हरी झंडी का इंतजार था। सीएम के मिल के पेराई सत्र के उद्घाटन के लिए आने की उम्मीद जताई जा रही थी। इतना ही नहीं पुष्कर सिंह धामी ने विधायक रहते सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा व गन्ना मंत्री यतीश्वरानंद के साथ बंद पड़ी चीनी मिल का निरीक्षण किया था। सितारगंज चीनी मिल में सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा के किसानों का गन्ना पेराई के लिए आता है। विधायक रहते धामी ने कहा था कि चार वर्ष से बंद पड़ी चीनी मिल के उद्घाटन के लिए सीएम को लाएंगे। कुछ समय बाद धामी खुद सीएम बन गए। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने गन्ना मंत्री यतीश्वरानंद, सितारगंज और नानकमत्ता विधायकों के साथ बैठक कर मिल को इसी सत्र से चलाने का निर्णय लिया। कैबिनेट में प्रस्ताव पारित होने के बाद विभाग के अफसरों को प्राथमिकता के साथ किसी भी परिस्थिति में मिल संचालित करने के आदेश दिए थे।