भले ही प्रदेश में कर्मचारियों के आश्रितों को उनकी मृत्यु के उपरांत पेंशन की व्यवस्था भले ही समाप्त कर दी गई हो लेकिन प्रदेश में 40 पूर्व विधायकों के आश्रितों को 8,69,250 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। इसके अलावा 95 पूर्व विधायकों को भी लाखों का पेंशन मिल रही है। जबकि 88 पूर्व विधायक पेंशन प्राप्त कर चुके हैं ये सब उत्तराखंड के सरकारी खजाने से दिया जा रहा है।
उत्तराखंड में विभिन्न सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को उनकी मृत्यु के उपरांत पेंशन की व्यवस्था भले ही समाप्त कर दी गई हो, लेकिन विधायकों के आश्रितों के लिए यह सुविधा आज भी बदस्तूर जारी है। इसका खुलासा एक आरटीआई में हुआ है। सूचना के अधिकार के तहत सामने आया है कि उत्तराखंड के 40 पूर्व विधायकों के आश्रितों को 8 लाख 69 हजार 250 रुपए प्रतिमाह पेंशन सरकार के खजाने से मिल रही है।
दरअसल काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने उत्तराखंड विधानसभा के लोक सूचना अधिकारी से पूर्व विधायकों व उनके आश्रितों को मिल रही पेंशन से संबंधित सूचनाएं मांगी थी इसके उत्तर में विधानसभा सचिवालय के लोक सूचना अधिकारी/उपसचिव (लेखा) हेम चंद्र पंत ने पूर्व विधायकों और उनके आश्रितों को मिल रही पेंशन संबंधी सूची अपने पत्रांक 460 के साथ उपलब्ध कराई है। नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार उत्तराखंड में 40 पूर्व विधायकों के आश्रितों को हर माह कुल 8,69,250 रुपए की पेंशन दी जा रही है. जबकि, 88 पूर्व विधायक पेंशन प्राप्त कर चुके हैं और 95 पूर्व विधायकों को 52 लाख 73 हजार 900 रुपए प्रति माह की पेंशन मिल रही है. नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार सर्वाधिक 63 हजार 500 रुपये पेंशन पूर्व विधायक नारायण दत्त तिवारी की पत्नी उज्जवला तिवारी को मिल रही है।
सूचना के अधिकार तहत मिली जानकारी के मुताबिक, सबसे कम 10 हजार की पेंशन वालों में प्रताप सिंह पुष्पवान की पत्नि इंद्रा पुष्पवान, सत्येंद्र चंद्र गुडिया की पत्नि विमला गुड़िया, हरीदत्त कांडपाल की पत्नि पार्वती देवी और चारू चंद्र ओझा की पत्नि हरिप्रिया ओझा को मिल रही है। वहीं 20 हजार की पेंशन पाने वाले पूर्व विधायकों के आश्रितों में सुलतान सिंह भंडारी की पत्नि सरस्वती भंडारी, फूल सिंह बिष्ट की पत्नि प्रभावति बिष्ट, योगम्बर सिंह रावत की पत्नि कमला रावत, विद्यासागर नौटियाल की पत्नि देवेश्वरी नाौैटियाल, साधू राम की पत्नि सुशीला देवी, किशोरी लाल सकलानी की पत्नि शकुंतला सकलानी, लीला राम शर्मा की पत्नि बसंती शर्मा हैं इसके अलावा हीरा सिंह बोरा की पत्नि भागीरथी बोरा, भोला दत्त पांडे की पत्नि मनोरमा पांडे, लोकेंद्र दत्त सकलानी की पत्नि निशा रानी सकलानी, विपिन चंद्र त्रिपाठी की पत्नि रेनु त्रिपाठी, ब्रह्म दत्त की पत्नि ऊषा दत्त, देव बहादुर सिंह की पत्नि कमला सिंह, पूरन सिंह माहरा की पत्नि माया माहरा, सुरेंद्र राकेश की पत्नि ममता राकेश शामिल हैं। खडक सिंह बोहरा की पत्नि कला बोहरा, सूरत चंद्र रमोला की पत्नि कुसुम रमोला, पूरन चंद्र की पत्नि माया देवी, शूरवीर सिंह की पत्नि सावित्री देवी, बरफिया लाल जुवांठा की पत्नि शांति जुवांठा, लाखन सिंह की पत्नि कांता देवी, गोविंद सिंह मेहरा की पत्नि कौशिल्या मेहरा, मगन लाल शाह की पत्नि मुन्नी देवी और गुलाब सिंह की पत्नि रूपा देवी शामिल हैं