जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा में पत्नी को तलाक देने के बावजूद दोबारा जबरन शादी करने की हसरत में शौहर ने उसके परिवार के साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपी शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार नसरीन पत्नी इलियास निवासी वार्ड 18 सिरौलीकलां किच्छा ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका पहला पति शफीक अहमद उर्फ गुड्डू पुत्र बुन्दा निवासी ग्राम फरीदपुर बहेड़ी बरेली नशेड़ी एवं जुआरी किस्म का व्यक्ति था। उसने 11 वर्ष पूर्व नसरीन को तलाक दे दिया। इसके बाद नसरीन ने इलियास पुत्र सद्दीक अहमद निवासी वार्ड 18 सिरौलीकलां किच्छा से दूसरा निकाह कर लिया। शफीक अहमद ने भी दूसरा निकाह कर लिया। लेकिन शफीक के गलत चाल-चलन के कारण दूसरी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गयी। आरोप है शफीक जबरन नसरीन को अपने साथ रखने का प्रयास कर रहा है। जिसके कारण वह नसीन के वर्तमान पति इलियास को तरह तरह परेशान करते हुए गाली गलौज व लड़ाई झगड़ा कर रहा है। आरोप है कि वह नसीरन को उसके पति इलियास को जान से मारने की धमकी दे रहा है। बीती 19 फरवरी शाम को इलियास सिरौलीकलां में ख्वाजा मस्जिद में राज मिस्त्री का काम रहा था। तब शफीक अहमद अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर आया एवं इलियास व उनके साथ काम कर रही लेबर को बुरी तरह से मारने पीटने लगा। लोगों ने किसी तरह से इलियास एवं अन्य लोगों को बचाया। आरोप है कि शफीक ने नसरीन के मायके में जाकर भी मारपीट की। पुलिस ने आरोपी शफीक के खिलाफ मुकदमा कायम दिया है।