जनपद ऊधम सिंह नगर के बाजपुर में एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान नवजात शिशु की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करते हुए मामले की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया।
जानकारी के अनुसार गांव बरहैनी निवासी सद्दाम अपनी गर्भवती पत्नी मोबिना का उपचार कराने के लिए एचडीएफसी बैंक के सामने स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को लाया था। यहां पर उसकी पत्नी का उपचार हुआ था जिसमें उसकी पत्नी ने एक शिशु को जन्म दिया था। आरोप है कि जन्म के बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई थी जिसके बाद चिकित्सकों ने उसको अन्य अस्पताल ले जाने की सलाह दी। लेकिन होली का पर्व होने के चलते नगर में कोई भी डाक्टर समय से नहीं मिल पाया जिसके बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया। इसी से नाराज परिजनों ने शनिवार को अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।हंगामा बढ़ते देख सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की तथा दोनों पक्षों के लिखित बयान दर्ज किये। पीड़ित सद्दाम ने बताया कि अस्पताल की चिकित्सक ने नॉर्मल डिलीवरी करने की बात कही थी लेकिन डिलीवरी के बाद उसके नवजात पुत्र की मौत हो गई। वहीं अस्पताल की चिकित्सक डॉक्टर प्रतिभा सिंह ने बताया कि उनके द्वारा सद्दाम को उनकी पत्नी का ऑपरेशन करने की बात कही गई थी लेकिन परिजनों द्वारा नॉर्मल डिलीवरी कराने का दबाव बनाया गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी आरोप लगाए गए हैं वह निराधार हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=-7MU2gsgBoc