विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही एक बार फिर जनपद ऊधम सिंह नगर के जिलामुख्यालय रुद्रपुर में माहौल खराब करने की अराजक तत्व ने कोशिश शुरू कर दी है। कुछ अराजक तत्वों द्वारा एक धर्म की भावनाओं को भड़काने की मनसा हेतु खाली प्लाट में प्रतिबंधित पशु एवं उसके बछड़े के शव को काट कर फेंक दिया। इससे गुस्साए गौ रक्षा सेवा दल एवं हिंदूवादी संगठनों और राजनैतिक से जुड़े लोग नारेबाजी करते हुए मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर सहित भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई । भाजपा कांग्रेस के लोग आमने-सामने भी आ गए। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने समय रहते माहौल को बिगड़ने बचा लिया गया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह शहर के श्याम टाकिज रोड पर एकाएक हिन्दुवादी संगठनों के लोग एकत्र हो गये। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुटनी शुरू हुई और नारेबाजी होने लगी। खबर की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए। बताया गया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गगन ज्योति बारात घर के सामने खाली पडे प्लाट पर गौ माता ‘गाय’ की निर्मम हत्या कर दी गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर मौके पर पहुंच और उन्होंने लोगों को बमुश्किल शांत कराया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर पहुंच गए। हिन्दूवादी संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जानवर के शव को नहीं उठाने दिया। वही बाद में पुलिस के आलाधिकारियों के आश्वासन के बाद हिन्दुवादी संगठन मान गए और माहौल शांत कराया गया। उधर इस मामले में क्षेत्र के चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
इस बीच विधायक ठुकराल और उनके एक बार फिर अपना आपा खो दिया और आक्रोषित होते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा के पति अनिल शर्मा से जमकर खा सुनी हो गई नौबत ये थी दोनों भाइयो ने अनिल शर्मा पर हमला करने की कोशिश की। दोनों को बमुश्किल संभाला गया। माहौल गरमा गया। अनिल शर्मा ने आरोप लगाया कि विधायक व उनके भाई के द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई, वही मीना शर्मा ने दोषियों को फांसी देने की उठाई मांग। 24 घंटे के अंदर खुलासे की मांग हिंदूवादी संगठन ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है वहीं विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा है कि अगर 24 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा नहीं किया तो 25 वा घंटा उनका होगा। घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने स्थानीय लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है उन्होंने कहा है कि मामले का खुलासा जल्द से जल्द कर दिया जाएगा एवं इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जाएगा एवं जेल भेजा जाएगा।