ऊधम सिंह नगर के जसपुर में बच्चों की लड़ाई में सास बहू पर पड़ोसियों ने शुक्रवार की देर शाम लाठी डंडे व चौकों से जानलेवा हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर उसने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला गुजरातियांन जसपुर निवासी राम बहादुर के परिवार से पड़ोस में रहने वाले दुष्यंत के परिवार रंजिश रखते हैं। पता चला है कि गत शुक्रवार की शाम लगभग 7:00 बजे बच्चों बच्चों की लड़ाई में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से गाली-गलौज शुरू कर दी। इस दौरान झगड़ा तूल पकड़ गया और देखते ही देखते दुष्यंत का पुत्र विपिन कुमार व प्रिंस तथा विपिन की पत्नी बंदना लाठी-डंडे व ईंट पत्थरों से लैस होकर पड़ोस में रहने वाले राम बहादुर के घर चढ़ाई कर दी। इस दौरान जब तक बीच बचाव करने की स्थित बनती हमलावरों ने राम बहादुर की 50 वर्षीय पत्नी रामवती तथा 35 वर्षीय पुत्र वधू पूजा पत्नी जयप्रकाश पर प्राणघातक हमला करते हुए दोनों को गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया। मारपीट की इस घटना में रामवती की हालत नाजुक बताई जा रही है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पूर्व में कई बार आरोपी पक्ष के लोगों ने बहु पूजा के साथ अभद्रता और मारपीट किया। पीड़ित पक्ष ने आरोपी परिवार से जान का खतरा बताते हुए दो महिलाओं समेत कुल 5 लोगों के विरुद्ध मामले की तहरीर पुलिस को देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक